नवगछिया : सोमवार को रेलवे ट्रैक से नग्न अवस्था में मिली हरनाचक के बदरी साह की पत्नी फूलकुमारी का शव बरामद होने के बाद नवगछिया अस्पताल में पति सहित चार बच्चे चिल्ला चिल्ला कर गांव के ही दबंगों पर घर से उठने व दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. यही नहीं पुलिस द्वारा पहले तो पंचनामे में ट्रेन से कटे होने की बात दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया गया था. लेकिन परिजनों के आपत्ति व बलात्कार की बात पर पुनः शव का दोबारा पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया गया था. लेकिन मंगलवार को कहानी कुछ और ही है.

रंगरा ओपी थाना में महिला के पति के लिखित आवेदन  पर की उसकी पत्नी कई वर्षों से विछिप्त होने के कारण ट्रेन से कट गई. थाना में यूडी मामला दर्ज किया गया. आखिर किन परिस्थितियों के कारण परिजनों ने 24 घंटे के अंदर अपने बयान को बदल दिया. आखिर क्यू पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया.

मालूम हो की अब भी बच्चे डरे सहमे हुए हैं और कल की घटना को सत्य कह रहे है. मंगलवार को डरे सहमे मृतक फूलकुमारी की बेटी खुसबू ने कहा कि रविवार की रात गांव के लगभग 15 लोग उसके घर आ धमके थे. घर से जबर्दस्ती मेरी माँ को बाहर निकालकर गाली गलौज देते हुए कह रहे थे की तुमने जो मेरी गाय को बीमार कर दिया है. उसे ठीक कर दो नहीं तो अंजाम ख़ौफ़नाक होगा. उसके बाद मेरी माँ को जबरन खींचते हुए लेकर चले गए.

Whatsapp group Join
दबंगों के सामने हारना पड़ा मृतक के पति को
 बद्री साह को अपनी पत्नी के हत्यारों के सामने वह हार मानना ही पड़ा. वह पति और चार बच्चों का बाप जो सोमवार को अपनी पत्नी की मौत पर जोर जोर से दहाड़े मारकर रो रहा था. आज वही पति अपनी पत्नी को विचलित बताकर मामला सुलह करने में लगा हुआ है. इसका कारण दबंगों की दबंगई है. गांव में रहकर रिक्शा चलाकर अपने 4 बच्चों का पेट पालने वाले बद्री अब यह नहीं चाहते हैं कि दबंग आगे भी उनके बच्चों या उन्हें किसी प्रकार का दुख या तकलीफ दे इसके लिए उन्होंने अपराधियों से बचने के लिए मामले को ही बदल दिया.
पुलिस ने कहा मामले की होगी जांच
मालूम हो कि जिस समय फूलकुमारी का शव बरामद किया गया वह नग्न अवस्था में थी. साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में पुलिस के समक्ष दो बार पोस्टमार्टम होने के बावजूद पुलिस ने बिना किसी जांच के बड़े आसानी से मामले को यूडी में बदल कर अपना पल्ला झाड़ लिया है. अब पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते है थाना प्रभारी रंगरा
रंगरा ओपी थाना प्रभारी अजय कुमार आजाद ने कहा कि पति बद्री शाह द्वारा ने अपनी पत्नी फूलकुमारी के कई वर्षों से विछिप्त होने का आवेदन थाना में दिया है. मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है .वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस मामले की छान बीन कर रही है.