नवगछिया : पटना जिला के धनरुआ उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल उर्फ बाबा की उनके घर के पास से 19 फरवरी  की रात्रि में चोरी हुई टाटा सफारी गाड़ी को नवगछिया पुलिस ने बरामद किया है.इस बाबत जिला पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल उर्फ बाबा ने  21 फरवरी को पटना जिले के कंकरबाग थाने में गाड़ी चोरी की  प्रार्थमिकी दर्ज कराई थी.

इस बाबत जिला पार्षद ने कंकरबाग थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि 19 फरवरी को रात्रि के लगभग 1:30 बजे वे अपने क्षेत्र से वापस घर लौटे थे, इसके बाद रात्रि के लगभग 2:30 बजे के आसपास  जे एच01यू-4755 नंबर की उजली रंग की टाटा सफारी गाड़ी चोरी हो गई  .  पिछले 30 मई को मदहत्तपुर टोल प्लाजा के समीप इस गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में नवगछिया पुलिस ने बरामद किया था. इस गाड़ी में अज्ञात 4- 5 लोगों के द्वारा शराब ले जाया जा रहा था.

इसी दौरान मदहत्तपुर टोल प्लाजा के समीप पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने गाड़ी में धक्का मार दिया, जिससे की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई .दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार सभी 4 -5 अज्ञात लोग भाग निकले. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची. नवगछिया पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो भारी मात्रा में गाड़ी से विदेशी शराब बरामद किया गया था. इसके बाद शराब सहित गाड़ी को नवगछिया पुलिस ने जप्त कर नवगछिया थाना परिसर ले आई .अपराधियों ने गाड़ी का नंबर भी बदल दिया था.इस बाबत नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि मामले को लेकर कंकरबाग थाने से संपर्क किया जा रहा है गाड़ी के सभी कागजात का मिलान किया जा रहा है, गाड़ी के कागजात एवं नंबर की मिलान क बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गाड़ी को गाड़ी मालिक को सौंप दिया जाएगा.

Whatsapp group Join