★ नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर वर्षों से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज अधर में, आए दिन लगती है जाम

★ जाम के कारण आउटर सिग्नल पर रोकी जाती है राजधानी जय सहित महत्वपूर्ण ट्रेन

★ किसी भी दिन हो सकता है बड़ा रेल हादसा, छोटी मोटी दुर्घटनाएं तो हो गई है आम

नवगछिया : नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पूर्वी समपार फाटक पर आए दिन दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है. नवगछिया बाजार आने जाने का मुख्य मार्ग है. नवगछिया रेलवे स्टेशन का पूर्वी समपार फाटक पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण कई बार राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को समपार फाटक जाम लग जाने के कारण बंद नहीं होने के कारण आउटर सिग्नल पर रुकना पड़ जाता है. समपार फाटक पर जाम लग जाने के कारण ट्रेनों के आगमन की सूचना पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न होना आम बात सी हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रहे होती है. किसी भी दिन यहां कोई बड़ी रेल दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर पिछले कई वर्षों से चल रहा है. स्थानीय लोगों की मांग पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य आरंभ किया गया. लेकिन वर्षों से चल रहे निर्माण के बाद भी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. अब तक ओवर ब्रिज के चार पाया ही खड़ा हो पाए है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी दिन जब बड़ी दुर्घटना यहां पर होगी उसके बाद रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की नजर इस और पड़ेगी. वही रेलवे सूत्रों की माने तो ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में केंद्र सरकार द्वारा निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है.

वही शेष निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग को कराना है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कार्य आरंभ नहीं किए जाने के कारण ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. नवगछिया बाजार आने के लिए सुदूर देहात इलाकों से आने वाले लोग रोजाना नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर जाम में फंसते हैं. मकनपुर चौक से नवगछिया बाजार आने का रास्ता जहां 10 मिनट में तय किया जा सकता है. जाम के कारण लोगों को नवगछिया बाजार आने में एक घंटे तक लग जाते हैं.

Whatsapp group Join

कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच 25 जोड़ी मेल ट्रेन सहित माल गाड़ियों का परिचालन होता है. गाड़ियों के अधिक प्रचालन के कारण समपार फाटक हर 20 मिनट में बंद होते रहता है. जिस कारण समपार पर वाहनों की लंबी कतार हमेशा लगी रहती है. जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.

कहते है अधिकारी

नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि संबंधित पदाधिकारी को कार्य करने का निर्देश निर्गत किया गया है.