नवगछिया : फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में आरोपी युवक नवगछिया निवासी रजनीश कुमार भगत को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रजनीश कुमार भगत को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

मालूम हो कि रजनीश भगत ने अपने फेसबुक साइट पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का फोटो फोटोशॉप के माध्यम से एडिट कर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक आस्था खाना ए काबा के ऊपर बैठाकर पोस्ट किया था. इस मामले में नवगछिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रजनीश भगत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी.

फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए जाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नवगछिया एसपी व एसडीओ से मिलकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया था. इस मामले में वरीय पदाधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस स्तर से कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया था. वही इस घटना को लेकर राजद नेताओं ने भी नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई किए जाने की मांग की थी.

Whatsapp group Join