नवगछिया :इनामी की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण में असफल रहने पर भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास वैभव ने रंगरा ओपी के थानेदार अनि अजय कुमार आजद को लाइन हाजिर कर दिया है. दूसरी तरफ नवगछिया और कदवा के थानेदारों को भी डीआईजी ने अपराध नियंत्रण को लेकर डांट फटकार लगायी है. नवगछिया पुलिस मुख्यालय में रविवार को डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि गंगा से कोसी तक अपराध नियंत्रण पुलिस की पहली प्राथमिकता है. जहां छापेमारी की जरूरत है वहां छापेमारी की जायेगी.

अगर सर्च अभियान की जरूरत पड़ी तो चलाया जायेगा. जहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जरूरत होगी वहां पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. गंगा पार में अपराध नियंत्रण को लेकर डीआईजी ने नवगछिया के एसपी और एसडीपीओ का कांबिंग आपरेशन चलाने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कहा कि अगर विवादित जमीन पर कोई अनाधिकृत रूप से बोआई कर दे रहा है तो ऐसे खेतों की फसल की पुलिस स्तर से कटनी करवा कर जिलाधिकारी के माध्यम से निलामी की प्रक्रिया की जायेगी.

Bhagalpur DIG

जिन खेतों पर अपराधी बंदूक के बल खेती कर रहे हैं ऐसे खेतों की फसल भी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी नियमत: जब्त कर लेगी. डीआईजी ने कलाई की फसल को सुरक्षित किसानों के घर तक पहुंचाने के लिए घोड़सवार दस्ता की मांग करने का निर्देश नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों को दिया. अपराध नियंत्रण के लिए नवगछिया के एसपी और एसडीपीओ को कई आवश्यक निर्देश दिया गया.

Whatsapp group Join

डीआई जीने कहा कि खास कर सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधी अपराधिक वारदात को अंजाम दे कर दूसरे जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे क्षेत्रों में खगड़िया, मधेपुरा, कटिहार पुलिस के साथ छापेमारी की जायेगी. चार युवकों की हत्या के मामले में डीआईजी ने कहा कि जब तक शव की बरामदगी नहीं कर ली जाती तब तक यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता है कि हत्या हो चुकी है. पुलिस एनडीआरएफ और गोताखोंरों के माध्यम से शव की तलाश जारी है. मौके पर नवगछिया के एसपी सुधीर कुमार, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन भी मौजूद थे.