ढोलबज्जा : गरुड़ देखने सोमवार के दिन भारतीय वन जीव संस्थान देहरादून से कदवा पहुंचे कई एसोसिएट टीम. इससे पहले उनहोंने जय बिबेता एवं गंगा जीर्णोद्धार, नमामि गंगे परियोजना के तहत, गंगा जीव में जल जीव संरक्षण के लिए उसका अवलोकन गंगा प्रहरी के सहयोग से किया. जिसमें कन्जर्वेशन वॉयोलिजिएट सौरभ , रिसर्च एसोसिएट विपुल मौर्या व डॉक्टर दीपिका डोगरा एवं असिस्टेंट ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर मोनिका महरालू शामिल थे.

सभी टीमें कदवा पहुंच पहले मवि ठाकुरजी कचहरी टोला में वृक्षारोपण किया. जहां इस मौके पर गंगा प्रहरी ज्ञानचंद ज्ञानी, रत्नेश कुमार, राजीव कुमार प्रीतम, शिक्षक अभिनंदन राय, संजीव कुमार व अजित राय मौजूद थे. उसके बाद देहरादून से आए सभी एसोसिएट टीमें गरुड़ के प्रजनन स्थल मवि खैरपुर कदवा पहुंचे. जहां स्टेट कॉर्डिनेटर सह पंक्षी वैज्ञानिक अरविंद मिश्रा व गरुड़ एक्सपर्ट जयनंदन मंडल के सहयोग से गरुड़ व उसके घोसलों का अवलोकन दूरबीन से कर उसका फोटोग्राफी किया.

Whatsapp group Join

जहां देहरादून से आए पर्यटकों को गरुड़ के बारे में विस्तार से बताया. भारतीय वन जीव संस्थान देहरादून से आए सभी टीमों ने भागलपुर व कदवा के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा हमें काफी खुशी है कि यहां के लोग पर्यावरण, जल जीव डाल्फिन व गरुड़ जैसै विलुप्तप्राय पक्षी के लिए हमेशा जागरूक है. उसे किसी भी तरह से घायल या तड़पते देख यहां के लोग तुरंत उसे उठाकर उपचार के लिए ले जाते हैं. मुझे काफी खुशी हो रही है कि यहां भी ये सब ऋषिकेश के आधार पर हीं हो रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार, शुभाशीष कुमार व डॉक्टर नगीना राय मौजूद थे.