ढोलबज्जा: नवगछिया को विकास के नये मुकाम पर ले जाएंगे, जिसमें शिक्षा व स्वास्थ्य पर रहेगा मुख्य फोकस. यह बातें गुरुवार के दिन मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना के द्वारा पंचायत भवन परिसर ढोलबज्जा में, आयोजित एक विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान नवगछिया बीडीओ कुंदन कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. कार्यक्रमों की शुरुआत मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना व अजय कुमार के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्मान के साथ नए बीडीओ कुंदन कुमार का स्वागत व पूर्व बीडीओ राजीव कुमार रंजन को विदाई देकर किया.

वहीं समारोह संबोधन में निवर्तमान बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने कहा- कदवा के पंचायतें जिस तरह विकास करता आ रहा है उसी तरह होता रहेगा. यहां के लोगों ने जो अपेक्षा किया है उस विकास की रेखा को हर संभव दोगुनी करने का प्रयास नए वीडियो श्री कुमार करेंगे. यहां के लोगों ने जो सम्मान दिया है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा. वह हमेशा दिलों में रहेंगे. व्यक्ति ऐसे महान नहीं बनता, वह महान अपने कर्मों से बनता है, इसलिए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें तभी गांव व समाज का विकास होगा. सरस्वती ही एक ऐसी है जिसकी पूजा हर लोग करते हैं.

यदि आपके पास सरस्वती है तो लक्ष्मी खुद आपके पास चल कर आएगी. वहीं केला किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों पर नए बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा- दो दिन और पद आदान-प्रदान में लगेंगे. उसके बाद केला किसानों को हर संभव मदद करूंगा. किसानों के लिए स्थल पर जा-जाकर उसकी मदद के लिए जी जान लगा दूंगा.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे भवेष कुमार ने उपस्थित दोनों बीडीओ के प्रति अपने भावुक हृदय से बीच चौराहे पर “एक डोली मिली, एक अर्थी मिली” जैसे कहानियां का तुलनात्मक व्याख्या करते हुए कहा- एक तरफ किसी का घर वसा कर जाने की गम है तो वहीं दूसरी ओर घर वसाने किसी के आने की खुशी भी है. जिसमें दोनों प्रकार के आंसू महक रहे हैं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया.

Whatsapp group Join

इस अवसर पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सरपंच मुरारी कुमार भारती. प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार. विकास मित्र जयप्रकाश राम, स्वच्छताग्राही विकास कुमार रजक व मुन्ना कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राम विचार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, संतोष गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, अचल कुमार सिन्हा, व अभिषेक कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.