नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में इन दिनों डेंगू और चिकुनगुनिया का कहर जारी है। डेंगू स ेअब तक राज्य भर में पूर्व मंत्री सह विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव सहित सैंकड़ों मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश भर में दो हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगलपाण्डेय कान में तेल देकर सोये हुए हैं।

प्रदेश में डेंगु महामहारी का रूप धारण कर लिया है। नीतीश कुमार की सरकार को डेंगू के रोकथाम के लिए अभियान चलाने के बदले नीतीश कुमार अपनी रानजीति फायदे के लिए पूरी ताकत दहेजप्रथा उन्मूलन और बाल विवाह केउ खिलाफ अभियान चलाने में व्यस्त है लेकिन डेंगू जैसी बीमारी से मरने वाले लोगों की चिंता नहीं है।

अरुण यादव

श्री यादव ने कहा कि डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारी रोकने में नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। बिहार के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल से लेकर प्रदेश के किसी भी सदर अस्पताल व पीएचसी में डेंगू से पीड़ित मरीजों की इलाज की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है जिसके चलते लगातार डेंगू मरीजों की मौत हो रही है। इस मौत के लिए पूरी तरह बिहार सरकार दोषी है। बिहार सरकार को बिहार की भोली-भाली जनता की थोड़ी सी भी चिंता है तो अविलंब डेंगू के रोकथाम के लिए समग्र नीति तैयार कर डेंगू के बढते प्रकोप को देखते हुए मच्छरों और गंदगी से हर हाल में बचाव करने के लिए युद्ध स्तर पर सरकारी अभियान चलायें और सरकारी अस्पतालों में मुक्कमल व्यवस्था मुहैया करायें।