ढोलबज्जा: नवगछिया के वैशाली चौक पर, बुधवार के दिन भाकपा (माले)नवगछिया ने जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में, राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस के तहत, मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

22 naug male ne funka cm ka putla

पुतला फूंकते हुए जिला सचिव श्री मंडल ने कहा कि- केंद्र सरकार की तरह ही बिहार के नीतीश सरकार मजदूर-किसान विरोधी हैं. उन्होंने आश्चर्य करते हुए बोले- बागमती बांध परियोजना का जन्म 50 वर्ष पहले हुआ है. जो अब तक पूरा नहीं हुआ. पर्यावरणविदों द्वारा इसे नकार दिया गया. इसको लेकर जनता हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं. अब इस परियोजना को बनने से मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर के सैकड़ों गांव प्रभावित होंगे. 50 वर्ष पहले जो बागमती की स्थिति थी वो अब नहीं है. और हमारे जन-नेता कामरेड जितेंद्र यादव सहित, आंदोलनकारियों पर चलाए गए फर्जी मुकदमा मुख्यमंत्री वापस लो. किसानों के बजाय ठेकेदारों की सेवा करना बंद करें. बागमती बांध परियोजना पर रोक लगाएं. कमरेड रविंदर मिश्रा द्वारा पुतले में आग लगाए जाने के बाद भाकपा माले जिंदाबाद के नारे के साथ कार्यक्रमों की समाप्ति की गई.  मौके पर कामरेड ब्रजेश यादव,  कामरेड मोहन यादव, जिला कमेटी सह इस्माइलपुर प्रखंड प्रभारी भरत भूषण,  कामरेड अनुरोध मंडल, व  विमले मंडल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.