खरीक : बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी नदी खरीक प्रखंड के चोरहर में भीषण कटाव का तांडव मचा रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

img_20161017_45629
वर्षो पूर्व बने चोरहर का भव्य और विशाल काली मंदिर रविवार को हो रहे भीषण कटाव से धारसायी होकर कोसी नदी में समा गया.
बीते कल चोरहर काली मंदिर कोसी क्षेत्र के लोगों का आस्था विश्वास और आध्यात्मिक भावना का केंद्र विन्दू रहा था .जहां लोग रात्रि जागरण , भजन कीर्तन और अरदास किया करते थे वहां आज कोसी कटाव से मंदिर का मलवा बिखरा हुआ है.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है जल संसाधन विभाग की विफलता और अभियंतआओं की उदासीनता के कारण चोरहर काली मंदिर ध्वस्त हो गया.अब तटीय क्षेत्र के लोगों के आशियानों के कटने की बारी है.
तेज है कटाव की रफ्तार
चोरहर के समीप कोसी कटाव की रफ्तार काफी तेज है.कोसी नदी सीधे चोरहर मंदिर के समीप सीधे ठोकर मार रही है कोसी नदी चोरहर चौक के समीप उत्तर ठोकर मार रही है जिससे तकरीबन चार दर्जन लोगों के घरों के अस्तित्व पर संकट के बादल मडराने लगे हैं. चोरहर में भीषण कटाव से लोग भयभीत है.लोगों के चेहरे पर कटाव का खौंफ और पलायन का भय बना हुआ है.
खरीक सीओ ने हल्का कर्मचारी और मुंशी से कटाव का मुआयना कराया.