images19

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह व भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम की अध्यक्षता में दिपावली काली पूजा  व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को हुआ. बैठक के दौरान उपप्रमुख अशोक कुमार यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों के गली मुहल्ले में असमाजिक तत्वों द्वारा जुआ खेलने को लेकर जुआरियों के विरुद्ध शिकंजा कसने का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा आए दिन जुआरियों के जमावड़े को लेकर चोरी की घटना क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है. वहीं थानाध्यक्ष सुदिन राम ने कहा थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के शिवाजी चौक के पास काली मंदिर, जहाज घाट नारायणपुर के पास बम काली मंदिर, नवटोलिया के शक्ति पीठ काली मंदिर, बीरबन्ना चौक के पास काली मंदिर में  29 अक्टूबर को निशा पुजा के साथ प्रतिमा स्थापित की जाएगी. एक नवंम्बर को किया जाएगा. सभी  जगहों पर मेला व पुजा को लेकर लाईसेंस  लेना अनिवार्य होगा. वहीं  बीडीओ सतेंद्र सिंह ने कहा छठ पूजा को लेकर छठ घाट पर नाव गोताखोर के साथ  प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रेलवे क्रोसिंग व  एनएच आर पार करने के दौरान सुबह शाम पुलिस बल तैनात रहेंगे. नवटोलिया काली मंदिर में मेला के दौरान  मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने एक एक दजॆन महिला व पुरुष बल दंडाधिकारी व पदाधिकारी के साथ तैनाती की मांग की. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने मेला के दौरान शरारती व असामाजिक तत्वों व शराबियों के प्रति कायॆवाई की बात कही. मौके पर मुखिया ईशो यादव, रंजीत गुप्ता, संजय महात्मा, राजीव झा, मुखिया नरेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक रमेश कुमार, मुखिया बैरिस्टर सिंह, प्रितम मिश्रा, केदार शर्मा, आशुतोष भानू सिंह, मो इरशाद, गयास अली, शकील अहमद उर्फ़ लललु भाई,  बदरूल हक, अयूब अली, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखी गई.