images10

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भगवान पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार को नवगछिया की ओर से रहे आ रही  अनियंत्रित केले लदी पिकअप वैन बी आर 09 आर 4254 ने खगडिया की और से आ रही बैलोरो बीआर35_ 8429 पर सवार पटना सिटी दिवाकर नगर वाडॆ संख्या 59 निवासी रिटायर्ड सिपाही  ओमकार नाथ तिवारी 60 बषीय पुत्र अजय तिवारी चालक संजय कुमार (32)जख्मी हो गए  मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से  घायलों को इलाज के लिए  पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. वही जख्मी अजय तिवारी ने बताया की हम फायर बिग्रेड का समान बैलोरो  मे लेकर पुणिया जा रहा था की अचानक पिकअप वैन के चालक ने नियंत्रण खोकर आमने सामने टक्कर मार दिया. पीएचसी के डाक्टर ने गंभीर अवस्था में घायलों को बेहतर इलाज के लिए जे एल एम एन सी एच भागलपुर रेफर किया. मौके से पिकअप वाहन के चालक व उपचालक गाडी छोड़ भागने में सफल रहा. भवानीपुर पुलिस ने दुघर्टना ग्रस्त पिकअप वाहन  व बैलोरो गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर ले गए.