नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 टावर चौक के पास शनिवार को देर शाम हुए सड़क हादसे में रंगरा निवासी ऑटो चालक अरूण साह 50 की मौत हो गयी जबकि इस घटना में नौ लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को तत्काल इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर हादसे के तुरंत बाद सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा और मृतक के पास मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त कर उसके घर वालों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रंगरा में हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, नौ घायल

,, घायलों की स्थिति गंभीर, जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है इलाज
,, कार ने पीछे से ऑटो में मारा धक्का, दोनों वाहन तीस फीट नीचे गड्ढ़े में जा गिरा
,, अक्सर हो रहे हैं हादसे, नवगछिया में कोई ट्रेफिक व्यवस्था नहीं

कार पर सवार चालक सहित कुल चार घायल लोग रंगरा पुलिस की अभिरक्षा में हैं. जबकि पांच घायलों रंगरा से डुमर से खगड़िया जिले के कुल्हरिया जा रहे नूतन देवी, उसके पति सन्नी कुमारी और दो वर्षीय पुत्र मानव कुमार, रंगरा अंचल के आरटीपीएस कर्मी कन्हैया कुमार व एक अज्ञात घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के टावर चौक से ही अरूण साह ऑटो पर सवारी ले कर नवगछिया के लिए निकले थे. टावर चौक के पास पीछे से आ रहे एक स्लेटी रंग की कार ने ऑटो में जबरदस्त धक्का दे मारा.

Whatsapp group Join

धक्का लगते ही दोनों वाहन तीस फीट गहरे गड्ढ़े में गिर गये. घटना के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी. जब तक स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया तब तक चालक अरूण साह की मौत हो गयी थी. इसके बाद पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजा गया. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

बेसहारा हुआ अरूण का परिवार

सड़क हादेस में मारे गये अरूण का परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. अनुमंडल अस्पताल पहुंचे अरूण के परिजनों ने बताया कि अरूण अपने घर का इकलौता कमाउ सदस्य था. अरूण की मौत हो जाने के बाद अब उसके परिवार को कौन संभालेगा यह यक्ष प्रश्न खड़ा हो गया है. मालूम हो कि अरूण का बड़ा लड़का ज्योतीश कुमार ने इस बार ही इंटर की परीक्षा दी है, उसे रिजल्ट आने का इंतजार था.

अरूण के अन्य बच्चे ज्योतीश से छोटे हैं. लोगों ने बताया कि अरूण काफी मेहनतकश थे और ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. अरूण की पत्नी सुनीता देवी बदहवाश हो कर रोये जा रही है. उसकी हालत बेदह खराब हो चुकी है. पूर्व सांसद भाजपा नेता अनिल यादव, आजाद हिंद मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने मामले की पूरी जानकारी लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और सरकार से अरूण के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.