भागलपुर: एसडीओ ऑफिस के समीप बुधवार को सूखे पेड़ के गिरने से उसमें दबकर आयुक्त ऑफिस के नाजिर राकेश कुमार सिंह की मौत हो गई। इसी घटना में राकेश के चचेरे भाई ललन कुमार सिंह समेत दंपती संजीव कुमार और कंचन कुमारी घायल हो गए हैं। तीनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसडीओ कार्यालय के समीप काफी दिनों से एक सूखा पेड़ जर्जर हालत में था। राकेश अपने चचरे भाई ललन के साथ और संजीव अपनी पत्‍‌नी कंचन के साथ बाइक से गुजर रहे थे। तभी अचानक कड़कड़ाहट की आवाज के साथ पेड़ बाइक पर आ गिरी।

Whatsapp group Join

पेड़ से दबकर मौके पर ही राकेश की मौत हो गयी है। जबकि ललन, संजीव और कंचन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दंपती संजीव और कंचन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जोगसर, तिलकामाझी पुलिस मौके पर पहुंची। संजीव शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीपी साहा का पुत्र है। वहीं नाजिर राकेश जीरोमाइल का रहने वाला है। एसडीआरफ की टीम पेड़ काट कर रास्ते से हटा रही है।