अगर आप वाहन चलाने की अच्छी जानकारी रखते हैं और बिहार सरकार में चालक सिपाही बनना चाहते हैं तो एेसे युवक और युवतियों के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार चालक सिपाही के सात सौ पदों पर बहाली करने जा रही है.।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को चालक सिपाही के पद पर बहाली की जिम्मेदारी दी गई है और इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा। चालक सिपाही की बहाली के लिए सरकार के नियमों में बदलाव किया है।नये नियम के तहत पहले लिखित परीक्षा होगी, हालांकि इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार नहीं होगा। पहले सिर्फ शारीरिक और वाहन चलाने की परीक्षा होती थी।

अभ्यर्थियों को केवल लिखित परीक्षा पास करनी होगी, इसके बाद ही अभ्यर्थी शारीरिक और फिर वाहन चलाने की परीक्षा में शामिल होंगे। चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास हेवी या लाइट मोटर व्हेकिल चलाने का लाइसेंस होना चाहिए।

Whatsapp group Join

पिछली बार हुई चालक सिपाही की बहाली में पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध नहीं रहने के कारण महिला सिपाही चालक के 51 पद रिक्त रह गए थे।