तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को भी विश्वविद्यालय में छात्रों ने हंगामा किया। चुनाव के नामांकन फार्म फिर से भरवाने और छठ बाद चुनाव की मांग को लेकर रालोसपा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शिशिर रंजन ने प्रशासनिक भवन के नीचे अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगा ली। लेकिन छात्रों ने उसे रोक लिया और पानी डालकर आग बुझा दिया। इस दौरान पूरी पुलिस फोर्स भी यहां लगी रही और आग बुझाने का प्रयास किया।

घटना के बाद विभिन्न पार्टी के इन सभी छात्रों एवं छात्र नेताओं ने कुलपति आवास पर धरना दिया। यह सभी कुलपति आवास के बाहर बैठ गए हैं और वहां नारे लगा रहे हैं। इस दौरान सदर एसडीओ, डीएसपी, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी सहित पूरी फोर्स घटनास्थल पर तैनात है। वरीय अधिकारी कुलपति से मिलने उनके आवास के अंदर गए हैं जहां पहले से इस मुद्दे पर बैठक चल रही है।

वहीं दूसरी ओर यह छात्र 2 घंटे पहले जब मारवाड़ी कॉलेज में कॉलेज बंद कराने पहुंचे तो वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिसका विरोध अन्य पार्टी के छात्र नेताओं ने किया और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एबीवीपी के 3 छात्रों को हल्की चोटें आईं। जो बाद में विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर एफआईआर के लिए आवेदन दिए।

Whatsapp group Join