img-20161122-wa0008

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा के प्रांगण में सोमवार को चयन प्रतियोगिता के द्वारा राज्य ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिला सबजूनियर ताइक्वांडो टीम चयनित हुआ. चयन प्रतियोगिता का उद्घघाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख सह जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मुखिया तनीशी सिंह व मुखिया शांति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट किया. चयनित खिलाड़ी को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला ताइक्वांडो संध के अध्यक्ष आर पी राकेश, महासचिव धनश्याम प्रसाद व संध के मीडिया प्रभारी जेम्स ने पदक देकर सम्मानित किया. संध के महासचिव ने बताया कि पटना में 10 व 11 दिसम्बर को होने वाली राज्य ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भागलपुर टीम खेलेगी. सबजूनियर वर्ग में पियूष कुमार, तन्मय राणा, रविशंकर राज, रिसव व अमन जोशी, कैडेट वर्ग में रवि रंजन, राकेश, मो अबुतालिव,मनिष व मनीष राज, जूनियर वर्ग में प्रिंस कुमार, मिथुन कुमार, अमित, शिवम व मो असित शामिल हैं. मौके पर आयोजन समिति संयोजक अनिमेष कुमार प्रीतम, शिक्षक रमेश कुमार, विनोद यादव, सुभाष सिंह, विजय सिंह, दिनेश कुमार यादव, चंदन कुमार, सोनु,अमित, अवेधश, मो नाजिम, मो दानिश व अन्य मौजूद थे.