एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक चलेगा रेलवे का प्रमोशन ऑफ डिजिटल पेमेंट अभियान100 स्मार्ट शहरों में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ भी शामिल डिजिटल पेमेंट पर कोई बैंक चार्ज नहीं देना होगाटिर्कंटग, कैर्टंरग और पार्किंग के दौरान मिलेगी कैशलेस व्यवस्था हाजीपुर। मुख्य संवाददाता/विनय मणि तिवारी सरकार का डिजिटल पेमेंट पर जोर है। इसी के तहत भारतीय रेल में भी डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है।

इसके तहत अब यात्रियों को ट्रेन में और टिकट काउंटर पर भी कैशलेस टिर्कंटग, कैर्टंरग व पार्किंग की सुविधा मुहैया करा दी गई है। शुरुआत में देशभर के 100 स्मार्ट शहरों को शामिल किया गया है। इसमें बिहार के भी चार स्मार्ट शहर शामिल हैं। यहां के रेलवे स्टेशनों पर कैशलेश टिकट काउंटर से प्राप्त किया जा सकता है। बिहार के पूर्व मध्य रेल शुरुआत पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से किया गया है।

खास यह है कि डिजिटल पेमेंट पर कोई बैंक चार्ज नहीं देना होगा। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि टिर्कंटग, कैर्टंरग और पार्किंग में कैशलेश व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को कैश के कारण होने वाली सुविधा को लेकर उन्होंने कहा कि अक्सर सफर कर रहे वैसे यात्री जो चाय, कॉफी, खाना लेना चाहते हैं, लेकिन नकद रुपए जेब नहीं होने या फिर फुटकर की दिक्कत की वजह से नहीं खरीद पाते, उनकी सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने अब रेलगाड़ियों में कैशलेश सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को खाने-पीने की चीजों को खरीदने में काफी आसानी होगी। इसके लिए पेंट्रीकार में पीओएस मशीन उपलब्ध रहेगी।

Whatsapp group Join

बिहार के चार स्टेशनों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहार शरीफ के अलावा नई दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, ग्वालियर, चंडीगढ़, मुरादाबाद, आगरा, अगरतल्ला समेत 100 शहरों पर यह सुविधा रेलवे अभियान के तहत मुहैया करा रहा है। टिकट लेने के अवाला कैर्टंरग में भी कैशलेस भुगतान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दो नोडल अफसर की तैनाती की जा रही है।

पहले नोडल अफस सोनपुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक प्रमोद कुमार होंगे, वहीं दूसरे नोडल अफसर दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक केके पांडेय होंगे। यूटीएस ऑन मोबाइल एप का फाइनल ट्रायल 16 जुलाई को पूर्व मध्य रेलवे में किया जा रहा है। ट्रायल के सफल हो जाने के उपरांत शीघ्र ही यूटीएस ऑन मोबाइल एप पूर्व मध्य रेल में लागू हो जाएगा। इसके यात्री अपने मोबाइल फोन से ही जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। इस एप के जरिए यात्रियों को जनरल टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है।