बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 15 जुलाई को राज्य के 122 केंद्रों पर होगी। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। सीईटी में 90 हजार 305 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

परीक्षा के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि हर केंद्र पर सख्ती के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व अन्य माध्यमों से नजर रखी जाएगी। साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड भी केंद्रों पर जाकर परीक्षा के दौरान जांच करेगी।

परीक्षा 10 जिलों आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और सहरसा में आयोजित की जाएगी। सबसे ज्यादा पटना में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दूरस्थ बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा सिर्फ पटना में आयोजित की जाएगी। चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 6300 अभ्यर्थी शामिल होंगे

Whatsapp group Join