नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ निर्माण कार्य में बाधक बनी भू अर्जन की समस्या के समाधान की दिशा में की जा रही पहल एक बार फिर ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है. भू अर्जन विभाग की लापरवाही के कारण पहुंच पथ के अधिग्रहण किए गए किसानों की जमीन का मुआवजा की राशि अब तक भुगतान नहीं हो पाया है. जबकि किसानों को मुआवजे की राशि से संबधित नोटिस भी उपलब्ध करा दिया गया है. राशि ट्रांसफर नही होने के कारण किसानों को मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

– नोटिस मिलने के बाद भी किसानों को नही मिला मुआवजा

– भूअर्जन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि अनुमंडल खाते में नहीं किया गया है ट्रांसफर

मालूम हो कि बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ में कुल 61 किसानों को मुआवजा की राशि नहीं मिला है. पूर्व में मुआवजे की राशि भुगतान को लेकर किसानों द्वारा बाबा विशु राउत पुल पहुंच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद तत्कालीन एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने समन्वय समिति का गठन किया. समिति के गठन के बाद प्रशासनिक स्तर से जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला उन किसानों की सूची तैयार की गई.

Whatsapp group Join

मुआवजे की राशि भुगतान को लेकर भूअर्जन के लिए नवगछिया अनुमंडल का खाता भी खोला गया. खाता खोलने के बाद भी भू अर्जन विभाग द्वारा मुआवजे की राशि का ट्रांसफर अनुमंडल के खाते में नहीं किया गया. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि भू अर्जन विभाग द्वारा राशि का ट्रांसफर खाते में नहीं किया गया है. मुआवजे की राशि आते ही किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.