ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पचगछिया, गोला टोला व प्रतापनगर कदवा के समीप, फोरलेन सड़कों पर उड़ रहे धूल व किचड़ में गिट्टी व बालू से लदे ओभर लोडिंग ट्रक के फंस जाने के कारण सोमवार को दिनभर जाम लगा रहा. जिससे भटगामा व नवगछिया जीरोमाइल की ओर जाने वाले छोटे-बड़े सवारी गाड़ियों के साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि पुल के निर्माण काल करीब पांच साल बीत जाने के बाद भी भूमि अधिग्रहण जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाई है.

दो साल पहले 2015 ई० में कोसी नदी पर पुल बन कर तैयार हो जाने के बाद माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका उद्घाटन तो कर दिया गया. लेकिन, पचगछिया व गोला टोला के बीच करीब 400 मीटर व प्रतापनगर कदवा के पास 300 मीटर के दायरे में भूमि-अधिग्रहण की गुत्थी नहीं सुलझ पाने से इस बीच अबतक फोरलेन सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो सका है. तब से यहां के लोग इस कच्ची अर्धनिर्मित सड़कों की वजह से नर्क की जिंदगी जीने को विवश हैं. चाहे बरसात हो या सुखार.

अभी इस सड़क पर काफी धूल उड़ रहे हैं. जहां गाड़ियों के परिचालन पर बगल से जा रहे कोई भी राहगीरों को एक मीटर के दायरे में भी आगे कुछ दिखाई नहीं पडते. उसी उड़ रहे धूल पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पानी छिड़के जाने के बाद प्रतापनगर के पास कीचड़ हो जाने और पचगछिया के पास धूल रह जाने से यह जाम लगा.

Whatsapp group Join

पिछले साल कदवा हाई स्कूल के पास धूल उड़ने के कारण ही कुछ दिखाई नहीं पड़ने से, रूपौली थाना अंतर्गत मोहनपुर थाने की चौकीदार समेत उसकी पत्नी की मौत बाइक का संतुलन खो जाने से हो गया था. वह नवगछिया की ओर जा रहे थे, तभी उड़ रहे धूल से कुछ दिखाई नहीं देने और आगे से आ रही ट्रक के चक्के नीचे चले जाने से वह हादसा हुआ था. जहां दोनों दाम्पत्ति के मौत के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर, प्रशासन व अधिकारियों के खिलाफ काफी उत्पात मचाते हुए, कदवा थाने की पुलिस गाड़ी पर रोडे-पत्थर फेंक क्षतिग्रस्त भी किया था. समय रहते यदि प्रशासन व संबंधित अधिकारियों की कुंभकर्णी जैसी नींद नहीं खुलती है तो, कभी भी फिर से बड़ी अनहोनी होने की आशंकाएं बनी हुई है.