नवगछिया  : बाबा विशु राउत सेतु का गाइड बांध ध्वस्त होने के बाद सेतु के पाया नंबर एक के पास कोसी नदी में कटाव प्रभावी है. हालांकि पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों का दवा है कि कटाव को नियंत्रित कर लिया गया है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कटाव प्रभावित स्थलों पर दिन रात बचाव कार्य व चौकसी रखी जा रही है. इसके लिए प्रभावित स्थलों पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि सेतु के पाया नंबर एक से लेकर करीब 400 मीटर के दायरे में विगत 15 दिनों से कोसी नदी भीषण कटाव कर रही है.
शुक्रवार से प्रभाविता स्थल पर कैंप करेंगे खरीक व नवगछिया सीओ
अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा की सूचना को देखते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने गाइड बांध पर जारी कटाव व चल रहे बचाव कार्य का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कटाव रुक गया है लेकिन जिस हिसाब से कोसी के जल का स्तर बढ़ रहा है और भारी बारिश की संभावना है ऐसे में आशंका व्यक्त की जा सकती है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में भीषण कटाव हो. इसके लिए एहतियातन तौर पर गांव कार्य कर रही पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों को कार्य कर रही एजेंसी को अलर्ट कर दिया गया है. शुक्रवार से अस्थल पर खड़ी केसियो निलेश कुमार चौरसिया और नवगछिया के सीओ उदय कृष्ण यादव कैंप करेंगे. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने चल रहे बचाव कार्य की जानकारी अस्थल पर मौजूद कार्य कर रही एजेंसी के डीपीएम अभय कुमार से पूरी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिया.

नगरपारा तटबंध पर भी चौकसी रखने का दिया गया निर्देश
कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी और भारी संभावना को देखते हुए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को नगरपारा तटबंध को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि पिछले दिनों से तटबंध पर दो बार पेट्रोलिंग किया जाता है. अनुमंडल पदाधिकारी ने जल संसाधन विभाग को चार बार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है.