खरीक : कोसी में नेपाल द्वारा अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से कोसी नदी में उफान से बाहर का खतरा मंडराने लगा.  कोसी का पानी लोकमानपुर के निचले इलाकों में फैलने लगा. कोसी में उफान होने से तटीय इलाकों में भीषण कटाव शुरू हो गया है.

जिससे तटीय ग्रामीणों में दहशत है. बाबा विशु राउत पुल के पाया नंबर 1 के समीप हो रहा है भीषण कटाव कोसी में उफान संभावित बढ़ और भीषण कटाव से बाबा विशु राउत पुल के समीप व्हीशन कटाव शुरू हो गया है. बाढ़ से निजात पाने के लिए बनाए गए सुरक्षात्मक गाइड बांध ध्वस्त होने बाबा विशुराउत पुल पर पहले से ही खतरा मंडराने लगा था.

सोमवार और मंगलवार की सुबह से बाबा विशुराउत पुल के एक नंबर पाया के पास भीषण कटाव शुरू हो गया है जिससे पुल का संपर्क पथ कभी भी ध्वस्त हो सकता है. और लंबे अबधि तक के लिए मधेपुरा और भागलपुर व उत्तर बिहार का दक्षिण बिहार से संपर्क भांग हो सकता है. तटीय गांवों के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे है.

Whatsapp group Join
ग्रामीणों को लगने लगा है कि कटाव का यही रफ्तार लगातार जारी रहा तो बहुत जल्द ही पुल के पाया नंबर एक के समीप पुल का संपर्क पथ ध्वस्त हो जाएगा.संपर्क पथ ध्वस्त होने की स्थिति में भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस सन्दर्भ में खरीक सीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई  लेकिन मोबाइल पर संपर्क नही हो सका.