नवगछिया: श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के प्रांगण में लगातार दो दिनो से गुरु पूजन को देखकर लोग गदगद है। अयोध्या से पधारे अनंत श्री विभूति श्रीमज्जगदगुरु श्री उत्तरतोताद्रिमठ पीठाधीश्वर परम पूज्य वैष्णवरत्न स्वामी श्री अनन्ताचार्य जी महाराज, स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज (मध्यप्रदेश), के साथ श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज से आशीवार्द पाने के लिए ईलाके लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।

इस दौरान श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज विद्वान पंडित के साथ साथ इलाके के लोग अनंत श्री विभूति श्रीमज्जगदगुरु श्री उत्तरतोताद्रिमठ पीठाधीश्वर परम पूज्य वैष्णवरत्न स्वामी श्री अनन्ताचार्य जी महाराज, स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज, चरण वंदना विधि विधान तरिके से किया ।

शनिवार सूबह सिंहासन पर विराजमान स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज, स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज का चरण वंदना के साथ साथ लोगो ने आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण किया ।परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर योग पीठ आश्रम को सजाया गया था । अंग की धरती पर अवतार लिए परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने अनुयायी के साथ साथ दो दिनो तक ईलाके के लोगो को गुरू के प्रति श्रद्धा,भक्ति,ओर समर्पण, का रस पान कराया।

स्वामी जी अपने गुरूवर स्वामी श्री अंनताचार्य जी महाराज के स्वागत के लिए चरण वंदना तक वैदिक पूजन पद्धति को देखकर लोग भावविभोर हो गए। श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया से जुड़े हूए लोगो का कहना है कि योग पीठ का मुख्य उद्देश्य धार्मिक कार्यों का आयोजन, मठ, मंदिर, धर्मशाला, गोशाला, विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल निर्माण प्राकृति आपदा के समय पीड़ित की मदद, दिन दुखियों  बच्चों महिलाएं की सर्वांगीण कल्याण के लिए हैं। इसके अलावा लोगो के जीवन में माता, पिता के साथ साथ गुरू के महत्व को बताते आ रहे है।

जो अंग, कोसी ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व में कल्याण का मार्ग को दिखाता है। इस दौरान परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के गुरूवर स्वामी अनंताचार्य जी महाराज के साथ दर्जनो भक्तजन के साथ जमुनियां, ध्रुवगंज गांव का भ्रमण करने साथ कोसी क्षेत्र के लिए रवाना हूए । स्वामी जी के अनुयायी ने भव्य स्वागत किया ।

Whatsapp group Join