नवगछिया, अंजनी कश्यप, रेलवे पुलिस को स्टेशन पर मिलने वाले शवों की सुरक्षा के लगातार जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है और शवा को सुरक्षित रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. कटिहार रेल मंडल पुलिस ने अज्ञात शवों के रखरखाव के लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर एक शव सुरक्षा गृह निर्माण करवाने की मांग की है. दरअसल, रेलवे पुलिस को स्टेशन पर मिलने वाले शवों की सुरक्षा के लगातार जद्दोजहद से गुजरना पड़ता है और शवा को सुरक्षित रखने के लिए कोई इंतजाम नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है.

कटिहार रेल आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने इस बावत विभाग को पत्र लिख कर हर स्टेशन में एक शव सुरक्षा गृह निर्माण के मांग की है. आरक्षी दिलीप कुमार मिश्रा का कहना है कटिहार रेल मंडल क्षेत्र में लगातार अज्ञात शवों के रखरखाव को लेकर पुलिस को जूझना पड़ता है.

बकौल दिलीप कुमार, नेपाल और बांग्लादेश और बंगाल और असम की रेल सीमा जुड़ा होने के कारण कटिहार रेल मंडल के लिए अज्ञात शवों की पहचान और रखरखाव के लिए शव सुरक्षा गृह निर्माण एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है.