भागलपुर। पिछले छह दिनों से पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। ऐसे में सोमवार को भी हालात तो नहीं बदले बल्कि दिन और रात काफी सर्द रहे। न्यूनतम तापमान 4.5 से गिरकर 3.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान दो दिनों से 15 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा।

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबर्दस्त बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के कारण भागलपुर भी कांपने लगा है। गलन बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि 11 जनवरी से मौसम में सुधार हो सकता है। जिसके कारण ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।

ठंड देख लौट गए सूर्यदेव

सोमवार को दिन की शुरुआत कोहरे से हुई। दोपहर बाद थोड़ी धूप खिली परंतु कड़ाके की ठंड की वजह से लोग धूप का आनंद नहीं ले पाए। खुद को दिनभर ठंड से बचाने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। ऑफिस में भी साहब बिना ब्लोअर जलाए नहीं बैठ पाए। बीते चार दिनों से भीषण ठंड के कारण घरों से लेकर दफ्तर तक का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

Whatsapp group Join

अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत

बीएयू मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार का कहना है कि अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है, लेकिन 11 जनवरी के बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने लगेगा। 2013 में न्यूनतम पारा नौ जनवरी को एक डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। अधिकतम तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।