नवगछिया : झंडापुर ओपी के बिहपुर बस स्टैंड के पास एनएच 31 पर टैंकर व पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत में गुरुवार देर रात लगभग तीन बजे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे फौरन बिहपुर सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल पिकअप चालक को प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, दोनों मृतक प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत वार्ड-12 निवासी इस्तियाक खलीफा (60) व उनकी पत्नी नूरजहां खातून (60) है। .

बताया जा रहा है कि इस्तियाक खलीफा अपनी स्टेशनरी व खिलौने की दुकान के लिए सामान लेकर गुरुवार की रात पिकअप गाड़ी जिसका नंबर बीआर 01 जीए 9938 से बिहपुर जा रहे थे। जैसे ही बिहपुर चौक पर मुड़ी सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंकर से टकरा गई। हादसे में इस्तियाक दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप के डाला में बैठा उनका पुत्र सन्नो (16) कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

हादसे के बाद टैंकर को छोड़कर भाग गया चालक

हादसे के बाद चालक टैंकर मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शवों को झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार, दारोगा पवन कुमार व धर्मवीर कुमार पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहे थे। दर्पती के पुत्रों य परिजनों ने पुलिस को बताया कि हम शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। परिजन व कई ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सरकारी मदद लेने से इनकार कर दिया। इस मौके पर मिलकी खानका के गद्दीनशी इनामुल हक अशरफी, जिप सदस्य मोईन राईन, उप प्रमुख एनामुल, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अली, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ईरफान आलम आदि समेत कई गणमान्य मौजूद रहे। ओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद शव को परिजन को सौंप दिया।