
नवगछिया : नवगछिया के तेतरी जीरो माइल पर विभिन्न मांगों को लेकर रविवार से अनशन बैठी नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार ने बीडीओ नवगछिया राजीव रंजन सिंह द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद अनशन समाप्त कर दिया है. सोमवार को देर रात भाजपा नेताओं और बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन व सीओ उदय कृष्ण यादव ने मिठाई खिलाकर अनशन समाप्त करवाया. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए तीन माह का समय भी मांगा है. इस मौके पर देर रात जिला पार्षद अध्यक्ष टुनटुन साह, भाजपा के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल आदि अन्य नेता भी मौजूद थे. हालांकि दोपहर बाद भी नवगछिया बीडीओ ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशन समाप्त कराने का प्रयास किया था लेकिन बात नहीं बनी थी. देर रात अनशन स्थल पर पहुंचे नवगछिया बीडीओ और सीओ ने नेताओं के साथ बात चीत कर जिला पार्षद को अनशन समाप्त करवाने के लिए तैयार करवाया. इधर सोमवार को अनशन स्थल पर दीघा के भाजपा विधायक संजीव कुमार चौरसिया व अन्य नेता भी पहुंचे थे. अनशन स्थल पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नितेश यादव, कुमकुम देवी, शबाना आजमी आदि अन्य भी थे.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लिखित रुप से कहा
प्रखंड कार्यालय नवगछिया के स्तर से जिला पार्षद को दिये गये लिखित पत्र में कहा गया है कि नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिलाने के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेजा गया है. बाबा विशु राउत पहुंच पथ एवं भू अर्जन की समस्या के निदान के लिए कार्य किया जा रहा है. दो पंचायतों से कुल 74 भू मालिकों की सूची प्राप्त हुई है. सबों के जमीन का विधिवत अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है. कोसी पार में कन्या उच्च विद्यालय के लिए जमीन चिन्हित कर लिया जाय, फिर पंचायत समिति में योजना को पारित कर सरकार को कार्य अवगत करवा कर स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा. बिजली समस्या के लिए भी विभाग के पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया गया है. सकुचा में कटाव निरोधी योजना के लिए प्राक्कलन स्वीकृत कर लिया गया है. विभागीय स्तर से कार्य निविदा में हैं. निविदा प्रक्रिया पुरा होते ही कार्य शुरू किया जायेगा. बाढ़ पीड़ित किसानों की ऋण माफी का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर सीएस को पत्र लिखा गया है.