NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

धर्म बासफोर के परिजन नवगछिया में दर्ज कराएंगे प्राथमिकी

नवगछिया मॉडल स्टेशन से 28 दिसंबर को लापता हुए असम के कामरुप जिले के गुवाहाटी के बीसीसी कालोनी निवासी धर्म बासफोर का 21 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। लापता युवक के परिजन नवगछिया जीआरपी से कटिहार एवं वहां से न्यू जलपाईगुड़ी और असम का चक्कर लगा रहे हैं।

images

जीआरपी मामले से पल्ला झाड़ने के बाद अपने पुत्र की बरामदगी के लिए घर्म बासफोर के परिजन 20 दिनों से दर-दर की ठोकर खा रहे हंै। जीआरपी द्वारा ट्रेन में बैठाकर घर भेजने की बात कहे जाने पर असम वापस गए परिजन सभी जगहों पर खोजने के बाद थक-हारकर नवगछिया जीआरपी में पुत्र धर्म बासफोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने नवगछिया आ रहे हैं। धर्म बासफोर के मामा कटिहार निवासी हिरालाल बासफोर ने बताया कि बुधवार को परिवार के लोग असम से कटिहार आ रहे हैं।

उसके बाद गुरुवार को नवगछिया जीआरपी में धर्म बासफोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए 13 दिसंबर को अपने घर से यूपी एवं छपरा स्थित अपने ससुराल गया था। वहां से घर लौटने के क्रम में नवगछिया से गायब हो गया था।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है