IMG_20170116_190142

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया:  नवगछिया पुलिस जिला को पूर्ण जिला का दर्जा दिए जाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर रविवार को अनशन शुरू करने वाली नवगछिया क्षेत्र के जिला पार्षद भाजपा नेत्री नंदनी सरकार दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटी रही। चिकित्सकों द्वारा किए गए परीक्षण में पता चला है की जिला पार्षद का रक्तचाप लगातार कम हो रहा है। सोमवार को जिला पार्षद के साथ अनशन में दीघा के भाजपा विधायक संजीव कुमार चौरसिया, बिहपुर के पूर्व विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, भाजपा नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार कुशवाहा समेत कई भाजपा नेता शरीक हुए । सोमवार को नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने अनशन स्थल पर पहुंचकर जिला पार्षद से अनशन समाप्त करने की गुजारिश की है। लेकिन जिला परिषद अनशन पर यह कहते हुए डटी रही कि जब तक जिलाधिकारी अस्तर के कोई पदाधिकारी उन्हें मांगों के संबंध में लिखित आश्वासन नहीं देते हैं तब तक हुए अनशन पर डटे रहेंगे।