जोन के नौ जिले भागलपुर, नवगछिया, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, लखीसराय व शेखपुरा में यह यूनिट की स्थापना होगी। भागलपुर और बेगूसराय बड़ा जिला है, इस कारण यहां सीसीएसएमयू की दो-दो यूनिटें खुलेगी। जबकि बाकी जिलों में एक-एक।

एक यूनिट में दस पुलिसकर्मी होंगे। इसके प्रभारी इंस्पेक्टर होंगे। जबकि उनके अधीन तीन एसआई, दो सिपाही, एक प्रोगामर और तीन डाटा इंट्री ऑपरेटर रहेंगे। यूनिट के लिए जिला बल से ही पुलिसकर्मियों का चयन होना है।

यूनिट में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को कार्यकाल दो साल का होगा। इन्हें विधि-व्यवस्था ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। ये सीधे अपने एसएसपी-एसपी को रिपोर्ट करेंगे। विशेष परिस्थिति में संबंधित जिले के पुलिस कप्तान यूनिट के पुलिसकर्मियों से दूसरी ड्यूटी भी ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए वरीय अधिकारियों का अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा। यूनिट 24 घंटे काम करेगा और डीआईयू सेल से संचालित होगा।

Whatsapp group Join