भागलपुर : भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में दसवीं तक की कक्षाएं अब दिन के 11 बजे तक ही चलेंगी। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने प्री स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों समेत सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 10वीं तक की सभी कक्षाओं के संचालन पर दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है।

इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह आदेश 22 अप्रैल से अगले आदेश के लिए प्रभावी रहेगा। इसके बाद विभिन्न स्कूलों ने सुबह 11 बजे तक ही स्कूल में पढ़ाई कराने की घोषणा की है।

डीएवी में एलकेजी से 12वीं तक की कक्षा सुबह 11 बजे व नर्सरी की कक्षा सुबह 10 बजे तक चलेगी। माउंट असीसी, कार्मेल व हैप्पी वैली में भी सुबह 11 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी जाएगी।