नारायणपुर : मोहनपुर गांव के मुस्लिम टोला में बिजली की शॉर्ट सर्किट से रविवार को आग लग गई। इस घटना में चार लोगों के घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुंचे और बुझाने की कोशशि की, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर भवानीपुर थाने की पुलिस, नारायणपुर अंचल से राजस्व कर्मचारी, बिहपुर पुलिस दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुखिया सिंधु शर्मा ने बताया कि आग लगने से मोइन अली, सिराज अली, अलीम अली और फरीद अली के घर समेत उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों ने बताया कि इस घटना में करीब दो लाख रुपए की क्षति हुई है।

घटना को लेकर नारायणपुर सीओ से दूरभाष पर बात कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई है। पीड़ित परिवार सड़क पर आ गए हैं। मामले में सीओ विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षति का आकलन के बाद पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि दी जाएगी। तत्काल अग्निपीड़ितों को प्लास्टिक शीट और सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है।