मुहर्रम काे लेकर जिला प्रशासन ने साेमवार काे स्कूलाें में छुट्टी रखने की एडवाइजरी जारी की है। एसडीएम की अाेर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 10 सितंबर काे हाेेने वाले मुहर्रम काे लेकर साेमवार काे विभिन्न क्षेत्राें से पैकर अाैर ताजिया जुलूस निकलेगा। एेसे में शहरी क्षेत्र के सरकारी अाैर गैर सरकारी स्कूल बंद रखे जाएं। इसकाे देखते हुए कई स्कूलाें ने साेमवार काे छुट्टी की घाेषणा की है।

मंगलवार काे स्कूलाें में मुहर्रम की छुट्टी है। माउंट असीसी स्कूल, संत जाेसफ, संत टेरेसा, हाेली फैमिली, अानंद राम ढांढनिया स्कूल, नवयुग विद्यालय ने छुट्टी की घाेषणा की है। हालांकि परीक्षा के कारण डीएवी स्कूल खुला रहेगा। सदर एसडीअाे अाशीष नारायण ने कहा है कि मुहर्रम काे लेकर पैकर विभिन्न सड़काें पर निशान लेकर अाते-जाते हैं। इस दाैरान विधि-व्यवस्था काे बनाए रखने के लिए शहरी क्षेत्र के सरकारी अाैर गैर सरकारी स्कूलाें काे बंद रखने की सलाह दी गई है।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। ताजिया व निशान काे लेकर चलने अाैर पहलाम तक संबंधित क्षेत्र की बिजली अापूर्ति बाधित हाेने की संभावना है। इसलिए लाेग पूर्व में तैयारी पूरी कर लें, ताकि बाद में बिजली संकट काे लेकर पानी अादि की परेशानी न हाे।

Whatsapp group Join

भागलपुर शहरी क्षेत्र, सबाैर, नाथनगर व जगदीशपुर के पैकर ताजिया जुलूस व निशान लेकर शाहजंगी मैदान जाते हैं। साेमवार काे विभिन्न क्षेत्राें के पैकर सराय किला घाट अाैर 10 सितंबर काे अपने क्षेत्र से ताजिया लेकर शाहजंगी मेला मैदान जाएंगे। इसमें ताजिया व निशान की ऊंचाई अधिक हाेती है। सड़काें पर पैकराें के अाने-जाने के दाैरान लाेगाें की जान-माल की सुरक्षा अाैर विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिजली बाधित रहने की संभावना है।