img_20160910_26814

सिंचाई विभाग के निरक्षण भवन में सांसद सह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भागलपुर जिले में इस बार कराये गए विभिन्न बाढ़ निरोधात्मक कार्रवाइयों, उसमे पेयी गयी कमियों को दूर करने हेतु हेतु बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता प्रमुख राजेश कुमार, मुख्य अभियंता सियाराम पासवान,अधीक्षण अभियंता राजू कुमार सिन्हा तथा बाढ़ नियंत्रण मामलों के विशेषज्ञ श्री प्रकाश चंद्र सिन्हा एवं श्री उमाशंकर प्रसाद के साथ समीक्षा बैठक किया और आगामी वर्षों मई जिले को बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षित करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा किया।
सांसद श्री शैलेश कुमार ने विभाग के मुख्य अभियंता समेत उपस्थित सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर आगामी वर्ष के लिए तात्कालिक एवं स्थायी बाढ़ निरोधात्मक कार्य योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया साथ ही उनके कार्य योजनाओं को क्रियान्वन के स्तर तक लाने में अपना समर्थन एवं सहयोग देने का वायदा किया। कल उच्च स्तरीय विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय विधायक श्री रामविलास पासवान के साथ टोफिल दियारा,अठावन दियारा ,रानी दियारा का निरक्षण दौरा किया जायेगा
मौके पर जिला राजद के जिला अध्यक्ष डॉ. तिरुपति नाथ यादव,नगर के जिलाध्यक्ष डॉ. सलाउद्दीन,श्री नंदू यादव,गुड्डू यादव ,मो. कमरुजमा,मो.उस्मान अंसारी,मो.इरसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।