img_20160911_2750

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : दिल्ली विवि में तीन सीटों पर अभविप की जीत पर नवगछिया में अभविप के छात्रों ने जम कर जश्न मनाया है. छात्र नेता अनुज कुमार चौरसिया ने कहा कि दिल्ली की जीत छात्र हित की जीत है. अनुज कुमार ने कहा कि अब बिहार के भी सभी विवि में अभविप जीत दर्ज करेगी. छात्रों के जश्न ने गोपालपुर विधानसभा के भाजपा नेता और पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि दिल्ली विवि से छात्रों ने यह सन्देश दिया है कि अब समाजवाद के नाम पर छद्म राजनीति करने वालों की चलने वाली नहीं है. देश की जनता, किसान, नौजवान विकास चाहते है. इस मौके पर कुणाल कुमार गुप्ता, अनुज कुमार चौरसिया, राजन, रंजन, सोन, दीपक, नितीश, गौतम, निहाल आदि थे.