img-20160908-wa0000

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा कल से रेलवे में राजधानी दुरंतो,शताब्दी,सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी -1 को छोड़कर सकेंड क्लास ,स्लीपर,एसी- 3 और चेयरकार के रेल किरायों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम पर आधारित रेल किराया लागू किया जाना देश की आम जनता के साथ धोखा और विश्वासघात है। इस तरह के निर्णय रेल मंत्रालय को अविलम्ब वापस लेना चाहिए। अभी तो सरकार ने 3 ट्रेनों में ही इसे लागू किया है परंतु धीरे-धीरे यह सभी ट्रेनों में लागू करने की योजना है । लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी जी पूरे देश में महंगाई के खिलाफ यूपीए सरकार को कोसते फिर रहे थे परंतु जब नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनी तो प्रतिदिन हर क्षेत्र में महंगाई में वृद्धि हो रही है। अभी कुछ दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर भारी वृद्धि की और अब रेलवे किराया में करीब डेढ़ गुना वृद्धि हुई है।