नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति कम होने से लोग परेशान है. बिहपुर नारायणपुर खरीक गोपालपुर रंगरा प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में 5 से 6 घंटे भी बिजली नही रहती है जिसके कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है साथ बिजली आधारित उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हो गए हैं.

श्री यादव ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने जनादेश का अपहरण कर भाजपा के साथ सरकार बनाई है तब से बिजली सहित क्षेत्र में विधि व्यवस्था गड़बड़ा गई है. अपराध चरम पर है कानून कर राज समाप्त हो गया है लोग सहमे हुए है. खरीक सहित कई प्रखंडों में बिजली की लचर आपूर्ति के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश है. मिर्जाफरी,धुवगंज, सहित कई गावँ में बिजली आधारित उद्योग धंधा चौपट हो चुका है बुनकरों में भी आक्रोश है जल्द ही अगर निर्बाध 20 घंटे बिजली नहीं आपूर्ति दी गई तो राजद आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.