नवगछिया : कांग्रेस नेता गौरव राय (ज़िला पार्षद) ने कहा की खरीक प्रखंड के 14 नंबर रोड से हॉस्पिटल होते हुए उर्दू चौक से खरीक नेशनल हाइवे जाने वाली सड़क का बुरा हाल है. सड़क जर्जर स्तिथि में होने के कारन हमेसा दुर्घटना होते रहती है. पूर्वी घरारी मस्जिद के पास बड़े बड़े घड्ढे होने के कारन आवागमन में काफी कठनाई है. जानकारी हो की खरीक बाजार जाने का यह एक मात्र मुख्या मार्ग है जिससे की हज़ारो लोग रोज आते जाते है. आगे बकरीद है और इस मुख्या मार्ग की ऐसी स्तिथि के कारन नमाज़ियों को काफी कठनाई का सामना करना परेगा. श्री राय ने मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री से यह मांग किया है की जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक किया जाय नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. श्री राय ने कहा की सड़क की जर्जर स्तिथि के बारे में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को जानकारी दे दी गयी है.