ढोलबज्जा : करीब डेढ़ माह से नवगछिया के एनएच 31 पर हो रहे जाम की समस्याओं के कारण, अब ट्रक चालक पूर्णिया जिले के रूपौली थाना से होते हुए मोहनपुर एवं ढोलबज्जा के लूरी दास टोला के क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों पर फर्राटे मारते हुए बाबा बिशु राउत पुल होकर नवगछिया जीरोमाइल पहुंच रहे हैं. वहां के ग्रामीणों का कहना है कि- यह सड़क पहले से ही काफी संकरी व क्षतिग्रस्त है.

– दुर्घटना की आशंका बताते हुए वाहनों का परिचालन बंद कराने की मांग कर रहे ग्रामीण

एन एच 31 पर जाम रहने के कारण इस सड़क पर अचानक भारी वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. इससे सड़क और क्षतिग्रस्त हो जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उक्त बातों को लेकर ढोलबज्जा लूरी दास टोला निवासी सुदर्शन कुमार सुमन व कुंदन शर्मा के साथ अन्य ग्रामीणों ने दुर्घटना की आशंका को बताते हुए स्थानीय अधिकारियों से सड़क की मरम्मती व भारी वाहनों का परिचालन बंद कराने की मांग कर रहे हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

नवगछिया एसडीओ नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा- इन सभी बातों की जानकारी हमें नहीं मिली थी. जल्द ही इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

Whatsapp group Join