बिहपुर । हरिओ के अंबेडकर चौक पर शनिवार को  तिलकामांझी की जयंती अंबेडकर चौक पर मनायी गयी। सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने तिलकामांझी के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि तिलकामांझी जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों को देश के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोटिस पासवान और  संचालन गौरव पासवान व दीपक दीवान ने किया। वक्ताओं में मिथिलेश कुमार कुशवाहा, नसीब रविदास, ई समरजीत, बीरेन्द्र सिंह, सुभाष पासवान, दीपक साह, रणधीर पासवान थे।

वही मुख्यमंत्री ने भागलपुर में तिलकमाांझी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। सीएम का सारा शेड्यूल पहले से बना हुआ था, लेकिन अचानक तिलकामांझी चौक पर रुकने का कार्यक्रम बना। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई। दरअसल, चौक पर एक संगठन द्वारा तिलकामांझी की जयंती मनाई जा रही थी। इस कारण वहां काफी लोगों की भीड़ जमा थी। उन्हें रोककर रखना बड़ी चुनौती थी।