नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल स्थित श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया में शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में अक्षय नवमी पुण्य प्रद सत्संग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के शुरुआत में सुबह 5 बजे स्वामीआगमानंद जी जी महाराज के निर्देशन में आचार्य कौशल जी वैदिक उनके एवं उनके अन्य सहयोगी विद्वान आचार्यों के द्वारा सुप्रभात, मंगल आरती, वेदपाठ, देवपूजन, महा रुद्राभिषेक, हवन आदि किया गया, और साथी ही स्वामी जी का चरण पादुका पूजन भी किया गया.

दिन में 12 बजे से 2 बजे तक दीक्षा का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें करीब सेकड़ों भक्तों ने दीक्षा लिया. दिन में 2 बजे से संध्या 4 बजे तक डॉ हिमांशु मोहन मिश्र द्वारा सुंदरकांड सस्वर भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम हुआ और संध्या 4 बजे से 5 बजे तक मानस कोकिला श्रीमती कृष्णा दीदी का प्रवचन हुआ एवं सुरमणी शंकर मिश्रा नाहर जी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया.

संध्या में आए अन्य विद्वानों का प्रवचन एवं कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया भी गया. दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा, चारों तरफ योगपीठ में भक्तिमय माहौल बना रहा. उसके बाद विशेष संध्या महाआरती का आयोजन किया गया. तत्पश्चात स्वामी जी अपने मुखारविंद से अक्षय पुण्य प्रद सत्संग से सभी भक्तों को भावविभोर किए.

Whatsapp group Join

उन्होंने कहा कि अक्षय फल देने वाली अक्षय नवमी का दिन है इसमें जप दान स्नान आदि का अच्छा फल होता है. आंवला नवमी को अक्षय नवमी के रूप में भी जाना जाता है, कहा जाता है कि आमला भगवान विष्णु का पसंदीदा फल है. आमले के वृक्ष में सभी देवी देवताओं का निवास होता है, इसलिए इसकी पूजन करने से इसका विशेष महत्व है.