नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उद्यान मेला का आयोजन किया गया. कृषि मेले उदघाटन गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सहायक कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिस समय बिहार एवं झारखंड के बंटवारा हुआ तो झारखंड को सोना तो बिहार को बालू ही बालू मिला था.

लेकिन बिहार के किसानों ने बालू से ही अपनी मिहनत कर हिरा उपजने का काम किया. बिहार सरकार किसानों के समुचित विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चला कर किसानों को आगे बढ़ने का काम कर रही है. किसानों को खेती के लिए नई तकनीक के साथ साथ बेहतर फसल की उपज कैसे हो इस दिशा में भी कार्य किया. कृषि मेला आयोजित कर बाजार मूल्य से कम दामों में किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर किसानों की आय बढ़ रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के हित मे सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी उन्होंने दी. कृषि मेले में गेहूं काटने की मशीन, पंपिंग सेट, मोटर, कुट्टी काटने की मशीन सहित कृषि उपयोग में आने वाले कई आधुनिक उपकरण मेले में उपलब्ध थे. मेले में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को मसरूम किट भी उपलब्ध कराया गया.

Whatsapp group Join

कार्यक्रम के मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह, कृषि सलाकार हितेश चंद्र, गौतम कुमार, बिंदेश्वरी कुमार, बालमुकुंद, दिलीप, कृषि समन्वयक दीपक कुमार व आंनद कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शंभू कुमार, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू सहित सहित अन्य पदाधिकारी व किसान मौजूद थे.