नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव के उत्तम यादव के घर मे लगी आग के मामले में उत्तम यादव ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. उत्तम यादव ने दिए आवेदन में कहा है कि उनके घर मे जान से मारने की नीयत से आग लगाई गई थी. आग पेट्रोल छिड़क कर लगाई गई थी. उन्होंने बताया कि घर के अंदर लेटा हुआ था बाहर से किसी ने घर का झिंझुर लगा दिया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया.

उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद बिंदेश्वरी यादव एवं भतीजा निरंजन कुमार ने फाटक को तोड़ कर मेरी जान बचाया. उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि इस आग लगी में उसकी दो मोटरसाइकिल, तीन कोठी गेहूं एवं 50 हजार नगद, दो गाय एक बछड़ा सहित घर के सभी समान जल कर रख हो गए. आग लगने से कु सात लाख से अधिक की क्षति हुई है.

उन्होंने कहा कि पेट्रोल के कारण आग इतनी तेजी से फैली की आग पर काबू पाना स्थानीय लोगो के बस में नहीं था. आग लगने के बाद स्थिति अनियंत्रित देख दमकल को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी आयी इसके बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने नवगछिया पुलिस से पूरे मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Whatsapp group Join