नवगछिया । खरीक बाजार में प्रखंड स्तरीय झांकी और शोभायात्रा निकाली गयी। प्रखंड के विभिन्न गांवों के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। आजाद व्यायाम शाला और श्रमजीवी व्यायाम शाला की ओर से शोभायात्रा खरीक बाजार स्थित छोटी काली मंदिर से निकाली गयी।

जो काली मंदिर से चलकर रामगढ़ स्थित बड़ी काली मंदिर पहुंची। वहां से खरीक बाजार होते बाजार स्थित कार्तिक मंदिर, थाना रोड होते हुए बाजार स्थित मां चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। इस दौरान लाठी, भाला, फरसा आदि शस्त्रों से लैस युवाओं ने एक से एक करतब दिखाए। बाहर से आए कलाकारों के राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान के रूप धरे झांकी आकर्षक का केंद्र रही।

झांकी और शोभायात्रा का सफल संचालन के लिए आयोजन कमेटी के शंभु झा, जयंय चौधरी, सौरभ जैन, मोनू लाठ, राकेश पंडित, रूपेश चौधरी, सुभाष चौधरी आदि समेत प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लु यादव, पूर्व मुखिया संजय चौधरी, मुखिया पति विजय साह, सौरभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा आदि का सराहनीय भूमिका रही। विधि-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।