नवगछिया एसडीपीओ ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बैठक की। इसमें मासिक आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। इसके बाद कहा कि नवगछिया जेल में बंद कई कुख्यात को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जायेगा।

एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार थानों की टीम बनाकर थानाध्यक्ष रोज छापेमारी करें। साथ ही लंबित केस का निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के आलोक में कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले पर कड़ी कार्रवाई करें। कहा कि न्यायालय बन्द रहने के कारण जमानत पर छूटे कई बदमाश आपराधिक कार्य में जुटे हैं। न्यायालय खुलने के बाद वैसे बदमाशों की सबसे पहले जमानत रद्द करायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि नवगछिया जेल में बंद कई कुख्यात को दूसरे जिले के जेलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लग सके। ऐसे बदमाशों की सूची बनाई जा रही है। लॉकडाउन के बाद वैसे बदमाशों को दूर के जिलों में भेजा जाएगा। गोष्ठी में नवगछिया इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, पीके साह, राजेश राम सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Whatsapp group Join