कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी को सील करने की प्रशासन की तैयारी पर मंगलवार को विराम लग गया। अब गांव को सील नहीं किया जायेगा। एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मरीज पूर्णिया के रुपौली का रहनेवाला है। वह यहां ननिहाल आया था। उसके आने की सूचना पर उसे तत्काल एमएएम कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया था और नमूना जांच के लिए भेजा था।

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भागलपुर ले जाया गया। एसडीओ ने बताया कि जब मरीज का घर यहां नहीं है और वह यहां रहा भी नहीं है तो गांव को सील करने की जरूरत नहीं है। इसके पूर्व जब गांव को सील करने रंगरा सीओ जितेंद्र राम गए थे तो गांव वालों ने सीओ द्वारा जिलाधिकारी को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया था।

उसमें कहा गया था कि मरीज का घर पूर्णिया है। वह यहां आ रहा था। इसके पूर्व ही उसे अस्पताल ले जाया गया है। इसीलिए यहां सील करने की जरूरत नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसडीओ ने गांव को सील करने का निर्णय बदल लिया है। इससे गांव में खुशी का माहौल है।

Whatsapp group Join