नवगछिया : वर्षों से अतिक्रमण किए गए खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर की जमीन को मुक्त कराने मंगलवार को करीब 10 बजे खैरपुर व लक्ष्मीनिया कदवा के अलावा अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने मंदिर परिसर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा रहे थे। इस दौरान अनिल जायसवाल व डॉ. अशोक मंडल के क्लीनिक वाले फूस की छतरी व पृथ्वीचंद जायसवाल के मकान का पिलर जो मंदिर की जमीन में था उसे तोड़कर हटाया जा रहा था।

मगर पिलर नहीं टूटने के कारण ग्रामीणों ने जेसीबी मंगा लिया। लोगों का कहना था कि मंदिर परिसर की करीब साढ़े तीन बीघा जमीन यहां के लोगों का निजी जमीन है। दुर्गा मंदिर का मात्र डेढ़ कट्ठा के करीब जमीन है। ढोलबज्जा के मिल्की भिट्ठा निवासी मंटू मंडल के परिवार का है।

हंगामा देख कदवा ओपी पुलिस के साथ पहुंचे मुखिया अजय कुमार व राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना पहुंचे। ग्रामीणों के साथ बैठ जमीन खाली करने के लिए जमीन मालिकों से सहमति लेकर बताया कि पहले से ही मंदिर परिसर के चारों तरफ जमीन को अतिक्रमण किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि बुधवार के दिन पहले उसके जमीन की मापी कराई जाएगी।

Whatsapp group Join