नवगछिया । बुधवार को फॉल्ट के नाम पर खरीक प्रखंड में दिनभर बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके कारण भीषण गर्मी में लोग दिनभर परेशान रहे। सुबह 11 बजे कटी बिजली शाम 5:35 बजे चालू हुई लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर पर कटती रही।

इस दौरान 06 घंटे 35 मिनट तक लोगों की जीना मुहाल हो गया। इतनी देर तक बिजली कटने से व्यवसाइयों का व्यवसाय प्रभावित रहा। वहीं, छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई।

लोगों को पीने से लेकर नहाने तक के लिए पानी की किल्लत हो गई। खरीक थाना सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सरकारी कार्य प्रभावित हो गया। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय जेई राकेश रंजन ने बताया कि लोकल फॉल्ट से समस्या उत्पन्न हुई। बेहतर आपूर्ति के लिए प्रयासरत हैं।