नवगछिया : नवगछिया शहर में बखूबी साफ साफ नजर आ एरिया सील है। कल तक जहां सडको पर लोग हवा लगा रहे थे वही आज शहर की सभी सड़कें दूर दूर तक सूनी नजर आ रही है। चाहे वह स्टेशन रोड हो या मेन रोड हर गली मोहल्ला सुनशान नजर आ रहा था, सभी सड़कें सूनी हो गई हैं।

वही नवगछिया शहर में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से पूरे शहर को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। जिसकी वजह से बाजार की सड़कों के साथ:साथ घरेलू मोहल्लों की सड़कें भी पूरी तरह से सूनी दिखाई दे रही है। नवगछिया कोरोनावायरस को लेकर लोग अपने घर में कैद होने को मजबूर है वही नवगछिया के बुद्धिजीवी एवं सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर जहां लोक डाउन का उल्लंघन नवगछिया के नागरिकों द्वारा किया जा रहा था वही नवगछिया में कोरोना पॉजिटिव का एक मरीज आने से नवगछिया के लोग घर में दुबके रहने को मजबूर हो गए नवगछिया घर में रह घहे परिवार का कहना है कि हम लोगों ने इस तरह का लोग डाउन पहली बार देखा है

यह मौका है अपनों के बीच अपने परिवार के बीच रहने का कई घरों में तो लोग इसे पिकनिक की तरह मना रहे हैं तो कई घरों में पुरुष वर्ग अपने को जेल में बंद की तरह महसूस कर रहे हैं वही महिलाओं का कहना है कि इस तरह का मौका पहली बार मिला है कि इतने दिन तक पूरा परिवार एक साथ समय बिता रहा है कोई अपने बचपन की आपबीती बता रहा है तो कोई आंत्राक्षी खेल रहा है तो उसी बीच कोई टीवी देख कर अपना समय व्यतीत कर रहा है तो कोई घर के काम में हाथ बटां रहा है तो इसी बीच कोई अपनी नींद पूरी कर रहा है लोग आराम से जब मन जब उठते हैं जब मन जब सोते हैं किसी को समय की कोई पाबंदी नहीं है

Whatsapp group Join

बताते चलें कि पूरे शहर यानि नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जगह:जगह बांस बल्ले से आवागमन तक को बाधित कर दिया गया है। जिसके फलस्वरूप शुद्ध पानी और सब्जी की घरों में किल्लत तो हो ही रही है। वही दूध के बिना दूधमुंहे बच्चे भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

वही व्यवसाय अशोक केडिया का कहना है कि लोग डाउन लगने से हम लोगों को घर में समय बिताना बहुत ही मुश्किल हो रहा है एवं व्यवसाय भी बंद है जिससे आर्थिक मंदी की स्थिति उत्पन्न हो रही है

प्रशासन ने जारी किया नंबर

खाद्य सामग्री के लिए

विनय किराना स्टोर हड़िया पट्टी : 9934817822

शम्भू किराना स्टोर हड़िया पट्टी : 9534861106

कन्हैया जेनरल स्टोर दुर्गा मंदिर रोड़ : 9534861106

राधे राधे किराना स्टोर : 9470069700

पूजा ट्रेडिंग किराना स्टोर : 9934075520

विक्की केडिया : 9835006162

राजेश गुप्ता : 8877160 171

मेडिकल दवाई के लिए

बिहार मेडिकल : 7903146991

नेशनल मेडिकल : 9097 188700